ऐसी-ऐसी जगह जाने की भी नौबत आई”
भारत की संस्कृति में अनोखापन है। जितना ज़्यादा आप भारत के बारे में जानना चाहेंगे उतनी ही कलात्मक चीजें आपके सामने उभर कर आयेंगी। ऐसा ही कुछ कलात्मक और भयावह नज़ारा देखने को मिलता है भारत की खतरनाक सड़कों में, आइए चलते है लेकर आपको प्रकृति द्वारा बनाई गई इस सुंदरता की ओर!!!!
भारत की खतरनाक सड़कें
“इन खतरनाक सड़कों के बारे में जानने से पहले अपने दिल को मजबूत कर लें”
क्यूंकि कमजोर दिल वालों के लिए ये थोड़ा जोखिम हो सकता है। ये देखने में जितनी खतरनाक हैं उतना ही रिस्क इनके बारे में जानने में है।
ये सड़कें हमें बुलाती हैं,
कुछ जोखिम दृश्य दिखाती हैं;
बड़ा ही रोमांचक है इनका सफ़र,
ये भारत की सबसे खतरनाक सड़कें कहलाती हैं!!
पर्वत पर चढ़ने के लिए पहला कदम हमारे हृदय को अंदर तक झकझोर देता है इसकी ऊंची ऊंची पहाड़ियां और गहरे गहरे गड्ढे हमारे आंतरिक धमनियों को हिला देते हैं।
सबसे पहले हम बात करेंगे भारत की खतरनाक सड़कों में से उस सड़क के बारे में जो पर्वतीय सड़क कहलाती है।
जोजि ला (पर्वतीय रास्ता)
पर्वतों के माध्यम से जाने वाला यह रास्ता जिसे जोजिला के नाम से जानते हैं। ये एक पर्वतीय रास्ता है। ये मार्ग जम्मू कश्मीर में स्थित गई जो श्री नगर को लेह से जोड़ता है। ये रास्ता बेहद खतरनाक है। ये देखने में जितना खूबसूरत लगता है उतना ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यहां पर लगातार बर्फ गिरने के कारण यह सड़क और भी ज्यादा समस्या खड़ी करती है।
नेशनल हाईवे 22 (मौत की सड़क)
मौत की सड़क! हाय ये क्या? ये नाम सुनकर आपको थोड़ा सा अजीब लगेगा पर ये सच है, ये एक सड़क का नाम है। अगर इसका नाम इतना अद्भुत है तो ज़रूर यहां पर कुछ तो अद्भुत होगा। आइए जानते हैं! ये सड़क जो पहाड़ों को काटकर तैयार की गई है। तिब्बत से गुजरती हुई इस सड़क पर आते ही आप ऐसा अनुभव करेंगे जैसे आप कोई बहुत बुरा सपना देख रहे हो।
गाटा लूप्स
हिमाचल की सड़क गाटा लूप्स हिमाचल की वादियों की याद दिलाती है लेकिन साथ-साथ ये बेहद खौफनाक भी है। हिमाचल के इस इलाके के बारे में काफी लोगों की अलग-अलग राय है। कहा जाता है कि इस मार्ग से जाते वक़्त काफी सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इस सड़क पर भूत निवास करते हैं लेकिन लोग यहां के बारे में जानने के लिए और रोमांचित तथ्यों से भरपूर चीजों का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
नाथू ला
नाथुला सिक्किम की वो सड़क है जिसके रास्ते सबसे ज्यादा टेढ़े मेढे हैं। यहां पर गाड़ी चलाना खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि टेढ़े मेढे रास्तों की वजह से गाड़ी डैमेज हो सकती है और दुर्घटना घट सकती है। अगर आप कमजोर दिल वाले हैं तो इसके दर्शन कभी ना करें!
लेह मनाली हाईवे
“जब वी मेट” पिक्चर तो आपने देखी ही होगी और अगर आपको ये पिक्चर पसंद आई होगी तो आप को ये हाईवे सड़क भी जरूर पसंद आएगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं लेह मनाली हाईवे की। ये हाईवे देखने में तो खूबसूरत हैं लेकिन यहां पर गाड़ी ड्राइव करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसके दोनों तरफ पहाड़ हैं और ऐसा लगता है कि सड़क पूरी तरह से पहाड़ों से घिरी हुई है। यहां पहाड़ों के छोटे-छोटे टुकड़े गिरने का खतरा काफी ज्यादा है वैसे यह रास्ता आमतौर पर बर्फीला रास्ता कहलाता है।
मुन्नार रोड
मुन्नार एक हिल स्टेशन है जिसे केरल का स्वर्ग कहा जाता है। केरल में स्थित मुन्नार रोड काफी अधिक ढलान वाली रोड है। यह सड़क एक और से ऊपर उठी हुई है और एक तरफ से दबी हुई है इसलिए इसमें ढलान ज्यादा है। यह एक ऐसी सड़क है जैसे “नजर हटी, दुर्घटना घटी”
किन्नौर रोड
किन्नौर हिमाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में स्थित है जो खूबसूरत वादियों और हरी हरी पत्तियों से हरा भरा है। इसकी सड़कें टेढ़ी मेढ़ी, ऊपर नीचे, उबड़ खाबड़ हैं जिसपर एक कदम रखने पर सोचना पड़े कि आगे बढ़े की ना बढ़ें। इस मार्ग के मोड़ काफी खतरनाक हैं इस सड़क पर चारों तरफ अगल-बगल उबड खाबड़ पहाड़ हैं ऐसे जैसे कि कंकड़ पत्थर लगे हुए हैं और ऊपर से यह सड़क पहाड़ से ढकी हुई है। इस सड़क का मार्ग काफी संकरा है और यहां से गुजरते वक्त हादसा होने के काफी संकेत हैं।
किश्वर कैलाश रोड भारत से तिब्बत जाने वाली रोड है। किश्वर कैलाश रोड कुछ ज्यादा ही खौफनाक है इसके एक तरफ खाई है और दूसरी तरफ पहाड़। जान को जोखिम में डालकर इस मार्ग पर चलना बड़े ही साहस की बात है। काफी लोग हैं जो इसका सामना करते हैं और बड़े ही साहस के साथ इसे पार भी कर जाते हैं।
सबसे ज्यादा कठिन इस सड़क की चढ़ाई है क्योंकि यह सड़क पर्वतीय सड़क है।
तो ये थे भारत के कुछ अनोखे मार्ग जिनके नाम तो आपने सुने होंगे लेकिन इनके बारे में यह चीजें आपको नहीं पता होगी क्योंकि ये जगह तो बहुत लोग गए होगे लेकिन इनके रास्ते जहां पर ऐसी-ऐसी खतरनाक चीजें मौजूद हैं जिनके रास्ते इतने टेढ़े मेढे हैं ऊबड़ खाबड़ हैं वहां पर जाने की नौबत ही नहीं आई होगी क्योंकि इतने खतरनाक होने के चलते इनके चर्चे कम होते हैं इसीलिए इन रास्तों पर चलने की तो क्या कार से जाने की भी नौबत नहीं आती।
शुक्रिया ! चलते हैं! फिर मिलेंगे कुछ ऐसी ही अद्भुत चीजों के साथ;
कराएंगे आपको दर्श और करेंगे आपसे ढेर सारी बात!!!!